Search

कमरे में फंदे से लटकी मिली थी विवाहिता, पति पर हत्या का केस

Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र के कैंप दो में काजल देवी आत्महत्या मामले में पति गोविंद कुमार सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया गया. बता दें कि बुधवार सुबह कैंप दो स्थित आवास से 25 वर्षीय काजल का फंदे से लटका शव बरामद किया गया था. इसके बाद मृतका के पिता धनेश्वर केशरी के लिखित शिकायत पर सिटी पुलिस ने पति">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%BF">पति

को हत्या का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया. मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नही कर सकती है. पुराने विवाद के कारण पति ने उसका गला दबाकर उसे फांसी पर लटका दिया है. हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप दिया है. ताकि पुलिस की जांच दिशाहीन हो जाय. इसे भी पढ़ें-  बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-school-operators-are-not-in-fear-of-the-government-nursery-schools-are-running-indiscriminately/46672/">बोकारो:

स्कूल संचालकों में नहीं है सरकार का खौफ, धड़ल्ले से चल रहे हैं नर्सरी

पति गुजरात में काम करता था

बताया जाता है कि जनवरी 2018 में आरोपी के साथ मृतका की शादी हुई थी. पति गुजरात में काम करता था. मृतका पति के पास से छह महीने पहले ससुराल लौटी थी. होली से दो दिन पहले गोविंद भी गुजरात से घर लौटा था. पति के साथ गुजरात जाने के मुद्दे पर पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. यही विवाद मृतका की मौत का कारण बना. इसे भी पढ़ें-   जामताड़ा">https://english.lagatar.in/jamtara-police-arrested-7-cyber-criminals-21-sim-cards-recovered/46755/">जामताड़ा

पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 21 सिम कार्ड बरामद

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया   

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मंगलवार रात खाना खाकर पिता के पास सोया था. काजल कमरे में अकेली सोई हुई थी. सुबह देर तक दरबाजा बंद रहने के बाद दरवाजा तोड़ा तो काजल फंदे से लटक रही थी. तत्काल नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सिटी इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि आरोप के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-two-lakh-rupees-jewelry-stolen-by-breaking-lock-of-house-in-chas-fir-lodged/46769/">बोकारो:

चास में घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये के गहने की चोरी, प्राथमिकी दर्ज https://english.lagatar.in/admission-to-general-patients-at-rims-and-stay-on-surgery-until-further-orders/46733/

https://english.lagatar.in/koderma-deputy-commissioner-ramesh-gholap-awarded-the-winners-of-the-district-level-cross-country-race/46763/

https://english.lagatar.in/the-procession-will-not-take-place-again-on-ramnavami-the-festival-will-follow-the-guidelines/46762/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp