alt="" width="300" height="225" /> सोनम के परिजन.[/caption]
गोलमुरी में विवाहिता ने लगाई फांसी, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप
Jamshedpur : गोलमुरी टुइलाडुंगरी लाइन नंबर 12 में विवाहित महिला सोनम परवीन ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका शव एमजीएम अस्पताल में रखा गया है. महिला का मायका कपाली थाना के पीछे है. महिला के भाई इमामुल हक ने एमजीएम अस्पताल में जानकारी दी कि उसकी बहन सोनम परवीन की शादी 3 मार्च 2020 को हुई थी. थोड़े दिन तो सब ठीक चला, लेकिन फिर उसके बाद उसे ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसे हर चीजे में टोका जाने लगा यहां तक कि खाना जयादा क्यों खाती हो, इसके लिए टोकते. सास, ननद, देवर, पति सभी मिलकर उसे प्रताड़ित करते. बुधवार की रात 11 बजे सोनम की सास ने हमलोगों को फोन कर बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. जब हम गोलमुरी स्थित घर पर पहुंचे तो वह पंखे से लटकी थी, उस समय तक भी उसे नीचे नहीं उतारा गया था और ना ही पुलिस को सूचना दी गई थी. उसके मुंह से झाग आ रहा था. हमलोगों को आशंका है कि उसे जहर देकर मारा गया है. हमलोगों की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची. [caption id="attachment_162973" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/parijan-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" /> सोनम के परिजन.[/caption]
alt="" width="300" height="225" /> सोनम के परिजन.[/caption]

Leave a Comment