Search

गोलमुरी में विवाहिता ने लगाई फांसी, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

Jamshedpur : गोलमुरी टुइलाडुंगरी लाइन नंबर 12 में विवाहित महिला सोनम परवीन ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका शव एमजीएम अस्पताल में रखा गया है. महिला का मायका कपाली थाना के पीछे है. महिला के भाई इमामुल हक ने एमजीएम अस्पताल में जानकारी दी कि उसकी बहन सोनम परवीन की शादी 3 मार्च 2020 को हुई थी. थोड़े दिन तो सब ठीक चला, लेकिन फिर उसके बाद उसे ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसे हर चीजे में टोका जाने लगा यहां तक कि खाना जयादा क्यों खाती हो, इसके लिए टोकते. सास, ननद, देवर, पति सभी मिलकर उसे प्रताड़ित करते. बुधवार की रात 11 बजे सोनम की सास ने हमलोगों को फोन कर बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. जब हम गोलमुरी स्थित घर पर पहुंचे तो वह पंखे से लटकी थी, उस समय तक भी उसे नीचे नहीं उतारा गया था और ना ही पुलिस को सूचना दी गई थी. उसके मुंह से झाग आ रहा था. हमलोगों को आशंका है कि उसे जहर देकर मारा गया है. हमलोगों की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची. [caption id="attachment_162973" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/parijan-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> सोनम के परिजन.[/caption]

सोनम का आठ माह का बेटा, डिलीवरी के पैसे भी मायकेवालों से वसूले

सोनम के भाई इमामुल हक ने बताया कि बहनोई सबदर खान तीन महीने से दुबई में है. वह वहां किसी कंपनी में कार्यरत है. सबदर भी सोनम को प्रताड़ित करता था. सोनम की सास, ननद, ससुर और पति मायके से दहेज में और पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करते थे. सोनम का आठ माह का एक बेटा भी है. बेटा के जन्म के बाद डिलीवरी के पैसे भी ससुराल वालों ने मायके वालों से जबरन वसूल किया.

जुगसलाई में किशोर ने मोबाइल के लिए बहन से झगड़ा होने पर जान दे दी

दूसरी ओर, जुगसलाई के काली स्थान रोड निवासी 17 वर्षीय किशोर सोहन कुमार साहू ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. पड़ोसी ने अपनी छत से देखा कि युवक अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ है. सोहन के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा, लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में जुगसलाई पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. परिजनों के मुताबिक मोबाइल फोन को लेकर उसका बुधवार की रात अपनी बहन से बकझक हुआ था. उसके बाद नाराज होकर वह अपने कमरे में चला गया था.

मानगो में भी युवक ने जान दी

इधर, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के रहनेवाले कुमार राहुल नामक युवक ने बीमारी से परेशान होकर बुधवार को फांसी लगा ली. मां सरकारी शिक्षिका पूनम देवी समस्तीपुर में रहती है. उसके पिता रवींद्र कुमार जमशेदपुर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp