Bermo : बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर की एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न के मामले में स्थानीय पुलिस के खिलाफ गुहार लगायी है. विवाहिता ने थक-हार कर स्थानीय पुलिस की ढिलाई की शिकायत बोकारो एसपी से की है. उन्होंने यह भी कहा है कि एक ओर वह पीड़ित है, इसके बावजूद भी उल्टे उसके मायके वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा गायत्री कॉलोनी निवासी अत्तर आदम की पुत्री नुसरत परवीन का निकाह ढाई साल पहले पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेंक निवासी बलाल अंसारी के पुत्र हसमत के साथ हुआ था. निकाह के समय नुसरत के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार उपहार में काफी सामान देकर बेटी की विदाई की थी. इसे भी पढ़ें-
पहले">https://lagatar.in/hemant-sarkar-starts-stalled-industries-first-then-thinks-on-bringing-new-ones-babulal-marandi/">पहले
ठप उद्योग शुरू कराए हेमंत सरकार, फिर नए को लाने पर सोचे: बाबूलाल मरांडी पसंदीदा कार और चार लाख दहेज के लिए पीटने का आरोप
शादी के कुछ दिन बाद दहेज लोभी उसके ससुराल वालों ने नुसरत को अपने पिता से स्विफ्ट कार और चार लाख रुपये मांग कर लाने की बात कहने लगे. कहा कि जबतक गाड़ी और पैसा नहीं मिलता, तुम्हें मेरी पत्नी होने का दर्जा नहीं मिलेगा. नुसरत ने अपने पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने की दुहाई दी, तो उनके ससुराल वाले और भी प्रताड़ित करने लगे. नुसरत ने विवश होकर अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी. खबर मिलने के बाद नुसरत के पिता ने बेटी की प्रताड़ना को देख कर्ज लेकर एक अल्टो कार खरीदकर उसके ससुराल वालों को दी. लेकिन नुसरत के ससुराल वालों को स्विफ्ट डिजायर कार और चार लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे. लड़की के पिता ने जब अपनी असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने नुसरत के साथ मारपीट करने लगे और खाना-पीना भी देना बंद कर दिया. साथ ही नुसरत पर जेठ की गंदी नजर लगी रहती थी. नुसरत ने अपने घर वालों को जब इसकी जानकारी दी, तो उसके मां और भाई नुसरत से मिलने उसकी ससुराल पहुंचे. यहां नुसरत के ससुराल के लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. जब मामला स्थानीय थाना पहुंचा थाना पहुंचा, तो वहां मुखिया, सरपंच सहित बिरादरी के सदर के उपस्थिति में पंचायत की गयी. पंचायत में नुसरत के ससुराल पक्ष के लोगों ने आश्वासन दिया कि अब इस तरह की कोई शिकायत नहीं होगी. इसे भी पढ़ें-
HEC">https://lagatar.in/hec-power-cut-jbvnls-action-on-1-billion-29-crore-dues/">HEC
की कटी बिजली: 1 अरब 29 करोड़ बकाया होने पर JBVNL की कार्रवाई दोबारा मारपीट शुरू कर दी
कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद ससुराल वालों ने नुसरत के साथ फिर वही हरकत शुरू कर दी और मारपीट करने लगे. यहां तक कि खाना-पीना भी देना बंद कर दिया. तंग आकर नुसरत वापस अपने मायके चली आई. नुसरत ने अपने ससुराल वालों के दहेज की मांग और भैसुर के अमानवीय हरकत की लिखित शिकायत 23 अगस्त को पेंक नारायणपुर थाना में की है. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण बोकारो एसपी चंदन झा और बेरमो डीएसपी सतीश चन्द्र झा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता के ससुर ने भी केस दर्ज कराया है
पीड़िता के ससुर बेलाल अंसारी ने भी अपनी बहू के मायके वाले के खिलाफ थाना में मारपीट और छिनतई का मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी सुंधाशु श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों ओर से मामला दर्ज किया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment