Search

चाकू गोदकर विवाहिता की हत्या, शव को तालाब के पास फेंका, बेटी को मारकर किया घायल

Saraikela : सरायकेला जिले के आरआईटी (आदित्यपुर) थाना क्षेत्र के काशीडीह तालाब के पास शुक्रवार को पुलिस ने 33 वर्षीय विवाहिता का शव बरामद किया है. महिला की हत्या चाकू गोदकर की गई है. पुलिस ने उसकी 7 साल की बेटी को भी गंभीर हालत में तालाब किनारे से पड़ा देखा. मृतका की पहचान जूली टुडू के रूप में की गई. वह पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी की रहने वाली थी. वह अपनी बेटी के साथ आदित्यपुर के बास्कोनगर में किराए घर में रहती थी और मजदूरी कर अपना गुजारा चलाती थी.

पति बाहर काम करता है, जांच में जुटी पुलिस

महिला का पति मंगल मार्डी काम के सिलसिले में बाहर रहता है. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपराधियों ने छोटी बच्ची को भी पीटा. पुलिस ने उसकी घायल बेटी को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रभारी थानेदार हरिश्चंद्र ने बताया कि मृतका कुछ दिन पहले यहां रहने आई थी. उसे कोई नहीं पहचानता है. पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में रख दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp