Search

तमाड़ : फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

Tamad  :  तमाड़ थाना क्षेत्र के पारासी गांव में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से  झूलता मिला. यह घटना सोमवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतिका की पहचान काजल देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने घटना की जानकारी तमाड़ थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस मामले की जांच कर रही है. तमाड़ थाना की पुलिस ने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस ने काजल के दोनों बच्चों से भी पूछताछ किया. लेकिन बच्चों ने भी कुछ नहीं बताया. जानकारी के अनुसार, काजल पिछले एक साल से अपने मायके में रहती थी. हाल ही में वो मायके से ससुराल लौटी थी. इसे भी पढ़े : तमाड़">https://lagatar.in/tamad-car-collided-with-unknown-vehicle-death-of-a-young-man/">तमाड़

: अज्ञात वाहन में कार ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत

सुबह उठा तो किचन में फांसी के फंदे लटकता मिला शव

काजल के पति ने घटना के बारे में बताया कि रात को सभी को खाना खिलाने के बाद काजल ने खाना खाया. फिर सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. बच्चे जब सुबह उठकर अपनी मां को नहीं देखे तो उधर-उधर ढूढ़ने लगे. तो पाया कि किचन का दरवाजा अंदर से बंद है. लेकिन जब दरवाजा तोड़ा तो उसकी पत्नी (काजल) फांसी से फंदे से झुलती हुई मिली. इसे भी पढ़े : इमरान">https://lagatar.in/third-wife-bushra-is-doing-black-magic-to-save-imran-khans-government-live-chickens-are-being-burnt/">इमरान

खान की सरकार बचाने तीसरी पत्नी बुशरा कर रही काला जादू, जिंदा मुर्गे जलाये जा रहे हैं!

दोनों पति-पत्नी को किसी और के साथ अवैध संबंध का था शक

गांव में चर्चा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. गांव वालों के अनुसार, काजल के पति का किसी महिला से अवैध संबंध था. वहीं काजल के पति को शक था कि उसका किसी गैर मर्द से संबंध है. जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच लड़ाई होती थी. इसे भी पढ़े : चास">https://lagatar.in/angered-by-the-poor-system-of-chas-municipal-corporation-united-front-is-making-people-aware-by-holding-street-meetings/">चास

नगर निगम की लचर व्यवस्था से नाराज संयुक्त मोर्चा नुक्कड़ सभा कर लोगों को कर रहा जागरुक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp