Ranchi: कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के अवसर पर रविवार को सुहागिनों ने करवा चौथ किया, ताकि सलामत रहे उनका सुहाग. इस क्रम में उन्होंने निर्जला उपवास रख कर व्रत किया और पति के दीर्घायु होने की कामना की. उन्होंने भगवान श्री गणेश, शिव पार्वती और चंद्र देव से खुशहाल वैवाहिक जीवन का वर मांगा. व्रती सुहागिनें उपवास रखकर आराधना में रमी रहीं. पुए-पकवान बनाए. शाम ढलते ही सोलह सिंगार कर नाम निष्ठा से पूजा-अर्चना की. शाम 7:45 के बाद चंद्रोदय में चने की वोट से चंद्र देव का दर्शन किया. फिर चलनी में चांद के साथ अपने पति के दर्शन किये. इसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला. इसके बाद बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया. नगर के पीपी कंपाउंड तथा रातूरोड की श्रीकृष्णा नगर कॉलोनी जैसे पंजाबी बहुत इलाकों में इस पर्व की धूम रही.
नवविवाहिताओं के दिए यह दिन और भी अधिक खास रहा. पति और परिवार के लोगों ने उपहार दिए. उपहार मिलने से सुहागिनों का उत्साह चरम पर रहा. श्रीकृष्णानगर कॉलोनी के राधाकृष्ण मंदिर में करवा चौथ व्रत महिलाओं भीड़ एकत्र हो गयी, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इसमें मंदिर के पुजारी पं. पुरुषोत्तम गोस्वामी और ज्ञानदेव मिश्र ने पूजा-अर्चना करायी. पूजा अर्चना के बाद व्रती महिलाओं ने रात्रि सात बजकर 40 मिनट पर चांद का दीदार किया.ओवरब्रिज स्थित पंजाबी भवन में पंजाबी बिरादरी महिला मंच की ओर से कारवा चौथ की सामूहिक पूजा हुई.
40 से ज्यादा सुहागिन महिलाओं नले करवा स्थापित कर अखंड सौभाग्य के लिए पूजा कीं. इसके बाद सुहागिनें पांच बार थाल बांटी और इसी बीच कथा भी सुनी. विवाहिताओं, जिनका पहला करवा चौथ व्रत था, उनमें उत्साह देखते बनता था. डोरंडा चौक स्थित शिवालिक ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में बड़ी संख्या में सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत रखा और संध्या में मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की, जिसे पंडित अनुज रंजन मिश्रा ने संपन्न कराया. रीता चावला, ज्योति चावला, चंदा कुमारी, बिंदु सिंह, उमा देवी, मनप्रीत चावला, सिल्की अजमानी, शीतल राजपाल, मुस्कान सुनेजा, वीणा चौधरी, सोनिया चुग, डॉक्टर सोनल रंजन, निधि, सायना, शशि सेठ, निकिता पुरी व अन्य शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें – राजद में गहमा-गहमी, तेजस्वी की रेडिशन ब्लू में बैठक, सीट-प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी
[wpse_comments_template]