Ranchi : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही भाजपा विधायक वेल में बैठे गये हैं और नारेबाजी करने. वहीं सत्र के चौथे दिन सदन स्थगित होने के बाद भी भाजपा विधायक वेल में में धरने पर बैठ थे. रात 9:50 में मार्शल ने विधायकों को सदन से बाहर निकाला. इसके बाद सभी विधायक लॉबी में धरने पर बैठ गये. देर रात करीब 12.45 मार्शल ने विधायकों को लॉबी से भी बाहर कर दिया. रात विधानसभा परिसर में काटने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने कहा कि बहुत दिनों के बाद एक ऐसी रात को अपने साथियों के साथ समय हम लोग संघर्ष करते थे और एक महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दा है. इस पूरे झारखंड प्रदेश का युवा से जुड़ा हुआ मुद्दा है. यहां के बेरोज़गारों से जुड़ा हुआ, यहां के लाखों संविदाकर्मियों, डाटा ऑपरेटर और आउटसोर्स के कंपनी के लोग इन सब के मुद्दों. सारे विषयों पर ये वादा करके ये सरकार बनी थी, उस सवाल का जवाब जनता सुनना चाहती है. आखिरी समय में हम लोग चाहते हैं कि उस जवाब दे और अगर आपके पास कोई जवाब नहीं है तो आपको लोगों से माफी मांगे. उन्होंने कहा की हेमंत जी कल शाम आए थे तो उस अंधेरे कमरे में, उन्होंने हाल चाल जाना और अपनी ही बात कर चले गए. उन्होंने कहा कि रात को हमें मार्शल आउट कर दिया गया. फिर जब हम लॉबी में आराम कर रहे थे तो देर रात हमें सदन के बाहर कर दिया गया. हमने रात बाहर में मच्छर के साथ गुजारी.
बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा की हमने कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं तोड़ा. हम शांतिपूर्ण तरीके से अंदर प्रदर्शन कर रहे थे. कल सदन पांच बजे तक चलनी चाहिए थी, हम मुख्यमंत्री का जवाब चाहते थे, लेकिन जवाब नही आया. उसके बाद हम 27 विधायकों ने वहा धरना दिया.हम सभी का पानी रोक दिया गया, लाइट काट दिया गया, एसी बंद कर दिया गया. आठ घंटे तक हम गर्मी में रहे. फिर 10 बजे रात में हमें मार्शल द्वारा उठाकर बाहर कर दिया गया. अगर सरकार सभी मुद्दों को नहीं मानेगी तो इसे हम चुनावी मुद्दा बनाएंगे, बीजेपी के मैनिफेस्टो में डालेंगे. भाजपा इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कोई भी हाउस लोकतंत्र का मंदिर कहलाता है, जिस तरह से इन्होंने नंगा नाच करने का काम किया है, जनता बहुत अच्छी तरह से देख रही है, समझ रही है. जो ये घड़ियाली आंसू बहा रहे है, इन्हे झारखंड से झारखंडियों से, जो झारखंड को टुकड़े टुकड़े करने की बात करते है, आज वो नाटक नौटंकी बना कर रख दिया है सदन को. जनता जरूर इसका जवाब देगी. ये अपनी अपनी बात रखने के बाद हंगामा करके सदन स्थगित करने का काम करते है. जनता इन्हे माफ नही करेगी, क्योंकि ये जनता की बात आने नही दे रही है. हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे है. हमारी योजना लोगों को लाभ पहुंचा रही है.फिर से सरकार जा रही है जनता के दरवाजे, दरवाजे. अब इन्हें लग रहा है की इनकी जमीन खिसक गई है. इन्हे चैलेंज किया है की इस बार दहाई भी नही पार करने देगी जनता.
जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की जिन लोगों ने सबको दलदल में धकेला वो आज इनके सबसे बड़े सरोकार कैसे बन गए हैं. जिनका भी मुद्दा उठा रहे हैं उनका कोई भी प्रतिनिधिमंडल इनके साथ मौजूद है, क्योंकि हमारी राज्य की जनता जानती है पांच वर्षों के शासन काल 2014-19 तक अनुबंधकर्मियों के साथ जैसा व्यवहार किया है, वो जानते हैं कि हेमंत सरकार में उनकी मांगों को जगह मिलेगी.
रात में सदन में प्रदर्शन पर जेएमएम विधायक ने कहा कि 1975 के आपातकाल की बरसी बनाने वालों ने इस देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बना रखा है. लोकसभा से सांसदों के निलंबन से लेकर विधासभा को बंधक बनाने का प्रयास भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बात जबरदस्ती मनवाना है.