Search

मझगांव झामुमो कार्यालय में शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद निर्मल महतो

Mazgaon(Md. Wasi) : शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड झामुमो पार्टी कार्यकताओं ने पार्टी कार्यालय मझगांव में निर्मल महतो को याद किया. झामुमो प्रखंड़ अध्यक्ष राजेश पिंगुवा के नेतत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद निर्मल महतो अमर रहें का नारा लगाया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.  राजेश पिंगुवा ने कहा कि अलग राज्य के गठन में निर्मल दा के योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि निर्मल दा हमेशा याद किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें: नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-on-the-last-monday-80-thousand-devotees-performed-jalabhishek-at-murga-mahadev-temple/">नोवामुंडी

: अंतिम सोमवारी को मुर्गा महादेव मंदिर में 80 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित

उन्‍होंने कहा कि 8 अगस्त 1987 को जमशेदपुर में उनकी हत्या साजिश के तहत कर दी गई लेकिन आज तक हत्यारा का पता नहीं चल पाया जो काफी दुखद है. इस अवसर पर प्रखंड़ प्रमुख सरस्वती चातार, जिप सदस्य पूनम जेराई, बीस सूत्री प्रखंड़ अध्यक्ष धनुजंय तिरिया, धोबाधोबिन मुखिया सोना सिंह पिंगुवा, घोड़ाबंधा मुखिया विवेकान्नद पुरती, पंपस समिति सदस्य सह बीस सूत्री सदस्य गोकुल चंद्र पोलाई, मोहम्मद आबदीन, जयकिशन चातार, रौशन जमाल, दिनेश  आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु-मनोहरपुर">https://lagatar.in/kiriburu-police-race-to-catch-stone-pelters-on-kiriburu-manoharpur-road/">किरीबुरु-मनोहरपुर

मार्ग पर पत्‍थरबाजी करने वालों को पकड़ने के लिये पुलिस हुई रेस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp