Search

कृषि कानून विरोधी आंदोलन में मरे किसानों को दिया जाये शहीद का दर्जा : एपी सिंह

Ranchi : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व कृषि कानून के मामले में किसानों के वकील एपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में सरकार से मांग की है कि कृषि कानून आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई है, उन्हें शहीद का दर्जा के साथ-साथ उचित सम्मान सहयोग दिया जाये. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को सजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी जेल में रखा गया है. उन्हें झूठे मामले में फंसा कर जेल में रखाने प्रयास किया जा रहा है. बिहार सरकार से मांग की है कि सरकार इस पर ध्यान दे और आनंद मोहन एवं बिहार- झारखंड के जो भी क्षत्रिय युवा नेता को साजिश के तहत जेल में बंद रखा गया है, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये, नहीं तो सदन से लेकर सड़क तक महासभा आंदोलन करेगी. इसे भी पढ़ें – JSACS">https://lagatar.in/one-day-yoga-training-in-jsacs-office-personnel-learned-yoga/">JSACS

कार्यालय में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण, कर्मियों ने किया योगाभ्यास

देश के इतिहास से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ महासभा करेगी कार्य

संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि महासभा की अक्टूबर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि देश के गौरवशाली इतिहास को छेड़छाड़ कर उसे धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उसके विरूद्ध महासभा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी. भारत के गौरवशाली स्वर्णिम इतिहास को पुनः स्थापित करेगी. एससी- एसटी एक्ट द्वारा झूठे मामले में फंसाकर एससी- एसटी के अलावा सभी जातियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके विरुद्ध भी योजनाबद्ध तरीके से महासभा कार्य करेगी. वर्तमान में जातिगत आधारित आरक्षण नीति जैसे गरीब और लाचार लोगों को सम्मान देते हुए केवल 10 वर्षों के लिए लागू की गयी था,  पर वोट की राजनीति के चलते विगत 70 वर्षों से हम पर थोपा जा रहा है. जातिगत आरक्षण नीति से लाभान्वित होने वाले जाति के गरीब और लाचार लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें – बेस्ट">https://lagatar.in/rural-development-department-team-reached-lucknow-to-see-best-practices/">बेस्ट

प्रैक्टिसेज देखने लखनऊ पहुंची ग्रामीण विकास विभाग की टीम

लोगों को जाति और भाषा के आधार पर बांटने का प्रयास

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार की देश की सरकार यहां के लोगों को जाति और भाषा के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है, जो अनुचित है. महासभा इसका घोर निंदा करती है. प्रेस वार्ता में पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश संरक्षक अजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – राजनाथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-warned-pakistan-china-said-if-you-try-to-grab-even-an-inch-of-land-then-will-give-a-befitting-reply/">राजनाथ

सिंह ने पाकिस्तान-चीन को चेताया, कहा, एक ईंच जमीन भी हड़पने की कोशिश की, तो देंगे करारा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp