Ranchi: अमर शहीद शेख भिखारी समारोह समिति पुंदाग रांची के तत्वाधान में शहादत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के मजहर हुसैन एवं विशिष्ट अतिथि कलाम आजाद व संजीव कुजूर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शहीद शेख भिखारी और शहीद टिकैत उमराव को श्रद्धांजलि दी गई. रात्रि 9 बजे के बाद कव्वाली का मुकाबला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. मुकाबला बनारस यूपी के मशहूर कव्वाल मजहर जानी व वफा परवीन के बीच हुआ. दोनों कव्वालों ने अपने जौहर से श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सदारत इनामुल हक ने किया.
इसे भी पढ़ें –योगी प्रयागराज पहुंचे, क्रूज पर संगम क्षेत्र का दौरा किया, संतों से मिलेंगे, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे
बच्चों के लिए लगा था झूला
समारोह स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला भी लगा था. जिनमें बच्चों ने खूब मजा किया. इसे सफल बनाने में नेजाम मस्तान (बाबा) बिंदे मुंड, इनामुल हक, मजहर हुसैन, तौसीफ खान, कुदूस अंसारी, मोबिन अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, अफरोज अंसारी, इस्तियाक अंसारी, गुलजार अहमद, मुस्तफा अंसारी, वसीम भंडारी, खुर्शीद आलम, इमरान अंसारी, मो एजाज, मुंतजिर अंसारी, इमरान अंसारी आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग : महिला पॉकेटमार गैंग एक्टिव, बुजुर्ग महिला का पर्स काटकर उड़ाये दो लाख
[wpse_comments_template]