alt="" width="650" height="392" /> इसे भी पढ़ें-बिजली">https://lagatar.in/power-shortage-golmuri-grid-needs-50-mw-getting-30-40-mw-power/">बिजली
की किल्लत: गोलमुरी ग्रिड को जरूरत 50 मेगावाट, मिल रही 30-40 मेगावाट बिजली कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू तथा संचालन केंद्रीय सचिव जगरनाथ सिंह भोगता ने किया.कार्यक्रम में सर्वप्रथम शुरुआत समाज के पाहन द्वारा बान सिंह की पूजा की गई.उसके बाद विधायक सुदेश महतो सहित अन्य अतिथियों ने नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.उसके बाद सभी अतिथियों का समिति ने माला पहनाकर स्वागत किया.स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. सभी वक्ताओं ने नीलाम्बर पीताम्बर के जीवन संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया.विधायक सुदेश महतो ने कहा कि देश की आजादी में नीलाम्बर पीताम्बर के योगदान को भुलाया नही जा सकता है.हमे उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए. ये रहे मौजूद इस मौके पर रौशनलाल चौधरी, रेणु सिंह,बिष्णुकांत भोगता,सेवाराम भोगता,सतीश भोगता,सुधीर भोगता, प्रकाश गंझू, सहित विभिन्न जिलों के भोगता समाज के लोग अपने पारम्परिक वेश भूषा एव गाजे बाजे के साथ शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-companies-playing-with-laws-should-immediately-change-the-way-they-do-business-sonthalia/">जमशेदपुर:
कानूनों के साथ खिलवाड़ करने वाली कंपनियां अपने व्यापार के तरीके में तुरंत बदलाव लाएं- सोंथालिया [wpse_comments_template]