Ranchi: भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में 28 और 29 दिसंबर को होने वाले पौष मेला को लेकर पाहन महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है. बुधवार को महासंघ ने मोरहाबादी स्थित डॉ रामदायल मुंडा पार्क में मीडिया को संबोधित किया. इस मौके पर पहानों ने कहा कि मेला का आयोजन हुआ तो उग्र आदोंलन किया जाएगा. राज्य भर के पाहन संघ समेत आदिवासी संगठन के लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा. क्योंकि यह स्थल देश के वीर शहीद बलिदानों की स्मृति स्थल है. जो राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है. इस स्थान पर भगवान बिरसा मुंडा औऱ उनके अनुयायियों ने आजादी के लिए अपने प्राणों के आहुति दी थी.
कहा कि अब यह स्थल आदिवासियों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र बिंदु बन चुका है. शहीद स्थल को देखने हर हजारो लोग पहुंचते है. ऐसे में बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान पर जलसा या किसी प्रकार का रंगारंग कार्यक्रम करना उचित नहीं है. ऐसे स्थान का दुरूपयोग कर बिजनेस करने का जरिया बनाया जा रहा है. व्यापार करना शहीदों का अपमान करने के समान है. शहीद स्थल में जानबूझकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शहीदों के बलिदान स्थान पर मेला का आयोजन नहीं किया जा सकता है. इसे रोकने के लिए नगर निगम औऱ उपायुक्त को लिखित रूप से आवेदन देने की बात कही गई.
राष्ट्रीय पहान महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन और चंदन हलधर पाहन ने कहा कि आयोजन कर रहे संस्था से अपील किया है कि वह पौष मेला का आयोजन बिरसा मुंडा स्मृति स्थान के बजाय अन्य स्थान पर आयोजित किया जाए. क्योंकि यह ऐतिहासिक धरोहर है. यह स्थान मौज मस्ती की जगह नहीं है. लोग यहां वीर शहीदों से देश प्रेम की सद्भावना का प्रेरणा लेने आते हैं. उनके संघर्षो को याद करने आते हैं. पैसा कमाने के लिए शहीद स्थल का उपयोग किया जा रहा है. इसे बर्दास्त नही किया जाएगा. मौके पर पाहन संघ का अध्यक्ष चंदन पाहन, अशोक पाहन, अरविंद पाहन, विजय पाहन, किस्टो पाहन, निरज पाहन, राहुल पाहन व रंजन पाहन समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग
Leave a Reply