Search

भाकपा माओवादी का शहीद सप्ताह शुक्रवार से, कहा-बीते एक साल में 97 कामरेड शहीद हुए

Ranchi :  भाकपा माओवादी का 28 जुलाई शुक्रवार से शहीद सप्ताह शुरू हो रहा है, जो तीन अगस्त तक चलेगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. वहीं दूसरी ओर भाकपा माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत के क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की है. कहा कि रणनीतिक सूरजकुंड योजना के तहत भारत के हिंदुत्व फासीवादी शासक वर्गों द्वारा जनता पर थोपे गये युद्ध को दीर्घकालीन लोक युद्ध की रणनीति और कार्य नीति के साथ परास्त करें. (पढ़ें, मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-pm-modi-does-not-believe-in-democracy-he-is-insulting-the-parliament/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने कहा, पीएम मोदी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, संसद का अपमान कर रहे हैं…)

 एक साल में 97 कामरेड हुए शहीद

भाकपा माओवादी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि देश में पिछले एक साल में 97 कामरेड शहीद हुए हैं. जिनमें बिहार और झारखंड में 9, तेलंगाना में 9, दंडकारण्य में 58, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-स्पेशल जोन में 5, आंध्रप्रदेश-उड़ीसा सीमा इलाके में 3, उड़ीसा में 9, आंध्र प्रदेश में 1, पश्चिमी घाटियों में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 कामरेड शामिल हैं. शहीद हुए 97 कामरेड में 28 महिला कामरेड शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-sports-control-board-meeting-concluded/">रांची

विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp