Ranchi: रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय जनजातीय एवं क्षेत्रीय नृत्य महोत्सव सह प्रदर्शनी में जनजातीय सामूहिक नृत्य में मारवाड़ी कॉलेज रांची का मुंडारी नृत्य दल विजेता बना. विजेता टीम को रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. सुदेश कुमार साहू ने पुरस्कृत किया. विजेता टीम को प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने जीत की बधाई दी. भविष्य में और अच्छा करने की शुभकामना दी. उन्होंने कहा अगर आपमें क्षमता है तो कोई भी प्रतियोगिता कठिन नहीं. आपकी योग्यता ही आपको विजेता बनाती है. अपनी योग्यता को और अधिक मजबूत बनाने का काम करना चाहिए.
मालूम हो कि 17 से 18 दिसम्बर को पांचपरगना महाविद्यालय में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं पर नृत्य महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें झारखंड के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. विभागाध्यक्ष डॉ. खातिर हेमरोम, मुण्डारी भाषा के सहायक प्राध्यापक जुरा होरो, खोरठा भाषा के सहायक प्राध्यापक सह एनसीसी के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो ने बधाई दिए. मुंडारी नृत्य दल में मुख्य रूप कोनता मुंडा, सिरका मुंडा, अनूप डेमता, मेगा मुंडा, मंगल मुंडा, सागर हसा, डोंडा मुंडा, दुर्गा मुंडा, गजू मुंडा, प्रिया मुंडा, मार्रियम लोंगा, जुलियानी ओड़िया, कविता भूत कुमारी समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी