Search

मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने लगाए दो स्थायी प्याऊ

Ranchi : तपती गर्मी में बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा ने मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है. बुधवार को संस्था द्वारा रांची के दो विद्यालयों में स्थायी प्याऊ लगाए गए, जिनमें ठंडे और स्वच्छ पेयजल के लिए मशीनें स्थापित की गईं.पहला प्याऊ एलईबीबी हाई स्कूल, रांची में स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन उषा अग्रवाल ने किया. दूसरा प्याऊ राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हिंद पीढ़ी फर्स्ट स्ट्रीट में लगाया गया, जिसका उद्घाटन सुनीता सरावगी और सुनील सरावगी ने संयुक्त रूप से किया.   इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत और भजनों की प्रस्तुति दी और पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया.कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया, अंशु नेवटिया, नैना मोर, प्रांतीय उपाध्यक्ष अलका सरावगी, उर्मिला पाड़िया, बिना मोदी, कुसुम पटवारी, सरिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मंजू तुलस्यान, रीना सुरेखा, नूपुर सरावगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे     इसे भी पढ़े-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-a-minor-boy-died-after-drowning-while-bathing-in-a-pond/">लातेहार

: डैम में नहाने के दौरान डूबने से नाबालिग किशोर की मौत
Follow us on WhatsApp