संदेश” एक्सक्लूसिव : एक ही योजना पर दो बार अलग-अलग खर्च
मारवाड़ी समाज की एकजुटता पर जोर
अधिवेशन को संबोधित करते हुए बसंत मित्तल, विनय सरावगी और शंकर चौधरी ने कहा कि हम समाज को आगे तभी बढ़ा सकते हैं, जब हमारा समाज एकजुट हो और एक मंच पर आकर अपनी आवाज को बुलंद करें. सभी ने कहा कि राष्ट्र और समाज के विकास में मारवाड़ी समाज ने अतुलनीय योगदान दिया है. मारवाड़ी सम्मेलन संस्कृति संस्कार और सुधार का अद्भुत संगम है. व्यापार के साथ कला, संस्कृति, तकनीकी व साहित्य के क्षेत्र में भी मारवाड़ी समाज की उल्लेखनीय भूमिका है. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि हमारे मारवाड़ी समाज में आजादी के समय करो या मरो आंदोलन के दौरान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा समाज देश की आर्थिक क्षेत्रों में रीड की हड्डी की तरह कार्य करता है. देश व प्रांत को आगे बढ़ाने में समाज का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हर पार्टी के लोग दूसरे समाज के लोगों के साथ बैठकर तय करते हैं उनके घर पहुंचते हैं, लेकिन मारवाड़ी समाज को कोई महत्व नहीं दिया जाता है. उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मारवाड़ी समाज एकजुट नहीं है. अपने समाज के लिए गंभीर नहीं है, जिसका फायदा राजनीतिक पार्टियां से लेकर अन्य लोग उठा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :बाबूलाल">https://lagatar.in/bjp-will-move-forward-strongly-in-jharkhand-under-babulals-leadership-kale/">बाबूलालके नेतृत्व में झारखंड में भाजपा मजबूती से आगे बढ़ेगी : काले [wpse_comments_template]
Leave a Comment