Search

"देश की आर्थिक क्षेत्रों में रीड की हड्डी है मारवाड़ी समाज''

मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन संपन्न, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर लिया भाग रामगढ़ में हुआ मारवाड़ी सम्मेलन का भव्य अधिवेशन 23 जिलों से मारवाड़ी समाज के 500 लोग हुए शामिल Ramgarh : जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सोमवार को हजारीबाग प्रमंडलीय अधिवेशन प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं प्रांतीय वार्षिक आमसभा आयोजित की गई. मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल और उद्घाटनकर्ता रांची के समाजसेवी विनय सरावगी, पूर्व विधायक शंकर चौधरी, प्रांतीय महामंत्री रवि शर्मा, प्रमंडलीय मंत्री विमल बुधिया, रामगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर अग्रवाल और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में झारखंड के 23 जिलों से मारवाड़ी समाज के करीब 500 लोग शामिल हुए, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान हजारीबाग प्रमंडल अंतर्गत रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा जिला के अध्यक्ष को शपथ ग्रहण करवाया गया. इसे भी पढ़ें :”शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-exclusive-twice-different-expenses-on-the-same-plan/">”शुभम

 संदेश” एक्सक्लूसिव : एक ही योजना पर दो बार अलग-अलग खर्च

मारवाड़ी समाज की एकजुटता पर जोर

अधिवेशन को संबोधित करते हुए बसंत मित्तल, विनय सरावगी और शंकर चौधरी ने कहा कि हम समाज को आगे तभी बढ़ा सकते हैं, जब हमारा समाज एकजुट हो और एक मंच पर आकर अपनी आवाज को बुलंद करें. सभी ने कहा कि राष्ट्र और समाज के विकास में मारवाड़ी समाज ने अतुलनीय योगदान दिया है. मारवाड़ी सम्मेलन संस्कृति संस्कार और सुधार का अद्भुत संगम है. व्यापार के साथ कला, संस्कृति, तकनीकी व साहित्य के क्षेत्र में भी मारवाड़ी समाज की उल्लेखनीय भूमिका है. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि हमारे मारवाड़ी समाज में आजादी के समय करो या मरो आंदोलन के दौरान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा समाज देश की आर्थिक क्षेत्रों में रीड की हड्डी की तरह कार्य करता है. देश व प्रांत को आगे बढ़ाने में समाज का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हर पार्टी के लोग दूसरे समाज के लोगों के साथ बैठकर तय करते हैं उनके घर पहुंचते हैं, लेकिन मारवाड़ी समाज को कोई महत्व नहीं दिया जाता है. उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मारवाड़ी समाज एकजुट नहीं है. अपने समाज के लिए गंभीर नहीं है, जिसका फायदा राजनीतिक पार्टियां से लेकर अन्य लोग उठा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :बाबूलाल">https://lagatar.in/bjp-will-move-forward-strongly-in-jharkhand-under-babulals-leadership-kale/">बाबूलाल

के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा मजबूती से आगे बढ़ेगी : काले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp