Search

चाईबासा में मारवाड़ी युवा मंच ने जरूरतमंदों के बीच बांटे गर्म कपड़े व कंबल

Chaibasa: मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ठंड से ठिठुर रहे नि:शक्त एवं जरूरतमंदों के बीच गुरुवार देर रात कंबल वितरण किया गया. इसके साथ ही ‘आनंद सबके लिए कार्यक्रम’ के तहत गौशाला में कार्यरत गौ सेवकों के बीच 55 पीस तथा ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच 90 पीस गरम जैकेट एवं कपड़ों के साथ सोन पापड़ी का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें: एसीबी">https://lagatar.in/acb-team-caught-cashpal-sokha-ram-of-seraikela-kharsawan-taking-a-bribe-of-25-thousand-rupees/">एसीबी

की टीम ने सरायकेला-खरसावां के रोकड़पाल सोखा राम को 25 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा

इनका रहा विशेष योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं सलाहकार सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, मंच के वर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश केडिया, रोशन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विनय दोदराजका, अजय मोहता, संटू लाल विजयवर्गी, विष्णु भूत, प्रशांत मोहता, आलोक जैन आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/rain-in-many-districts-including-ranchi-from-january-9-to-12-cold-will-increase/">रांची

सहित कई जिलों में 9 से 12 जनवरी तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp