4 बजे Live Lagatar में देखे आखिर आदिवासी हिंदू हैं या नहीं ?
समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा मारवाड़ी युवा मंच
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ रोशमा डुंगडुंग तथा विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ सविता कुमारी वर्मा उपस्थित थीं. इस अवसर पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. कार्यक्रम ‘नेकी की दीवार’ के तहत जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण कर एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. उनमें पौधारोपण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मधुमेह जागरूकता शिविर, अमृतधारा, रक्तदान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.बालिकाओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता देती है सरकार
सीडीपीओ सविता कुमारी वर्मा ने कहा कि सरकार बालिकाओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता देती है. इसके लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों को कन्यादान विवाह योजना का लाभ दिया जाता है. इसका प्रथम मुख्य उद्देश्य लड़कियों का बाल विवाह पर रोक लगाना है. इससे लड़कियों को शिक्षित किया जा सकेगा. कन्यादान योजना के लिए आवेदन एक परिवार की दो बालिकाओं के लिए दिया जा सकता है. यदि किसी लड़की को अन्य योजना के तहत विवाह में सहायता अनुदान पहले से मिला हो, उसे इस योजना का लाभ दूसरी बार नहीं मिलेगा. इसके लिए निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें: प्रबंधन">https://lagatar.in/strike-of-workers-front-against-the-arbitrariness-of-management-demand-for-wage-revision/36676/">प्रबंधनकी मनमानी के खिलाफ मजदूर मोर्चा का धरना, वेज रिवीजन की मांग
जानें क्या है कन्यादान योजना
कन्यादान योजना में 18 वर्ष की आयु के बाद विवाह करने योग्य लड़कियों को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया एवं सचिव उमंग अग्रवाल, सह सचिव आशीष जोशी, संयोजक मंडल के अरविंद चौधरी, हिमांशु केडिया, मुरली मोदी, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, चंद्रशेखर जोशी ,संजय अग्रवाल, विपुल चौधरी ,संजय जैन छाबड़ा, पप्पू यादव एवं प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष काजल गुप्ता, सचिव ममता बंसल, कृतिका मोदी, ज्योति शेखावत, चिन्ता देवी रश्मि कुमारी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पत्नी-बच्चियां">https://lagatar.in/married-to-married-woman-while-wife-and-children-were-married-the-matter-reached-the-police-station-after-an-uproar/36659/">पत्नी-बच्चियांरहते विवाहित महिला से रचा ली शादी, हो-हंगामे के बाद मामला पहुंचा थाने

Leave a Comment