विशाल पाडिया ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 87 मतों से शानदार जीत दर्ज की.
Ranchi : मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड प्रांत के चुनावों में रविवार को जमशेदपुर में संपन्न हुआ.चुनाव में मंच के सदस्यों ने भारी जोश के साथ अपने नये नेतृत्व का चयन किया. प्रांत के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन विशाल पाडिया ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 87 मतों से शानदार जीत दर्ज की. मतदान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चला, जिसमें सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. जीत के बाद अपने संबोधन में विशाल पाडिया ने कहा, मारवाड़ी युवा मंच के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाजसेवा के कार्यों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.
मारवाड़ी युवा मंच : विशाल पाडिया बने अध्यक्ष, आशीष अग्रवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये
