sindri : बलियापुर के परसबनिया पंचायत स्थित उत्क्रमित राजकीयकृत मध्य विद्यालय मोदीडीह परिसर में 2 जनवरी को मार्क्सवादी युवा मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन किया गया. रोहित महतो, विक्की पंडित व मधु दास के संयुक्त रुप से अध्यक्षता की . मुख्य अतिथि मासस नेता बबलू महतो थे . सम्मेलन में बबलू महतो ने कहा कि सिंदरी एक औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित होने जा रहा है. बहुत जल्द हर्ल खाद कारखाना में उत्पादन शुरू होने वाला है. लेकिन, आज भी यहां के विस्थापित और आसपास के ग्रामीण युवा रोजगार से वंचित हैं. रोजगार के सवाल पर आंदोलन होगा . सम्मेलन में आगामी 22 अप्रैल को सिंदरी में मनाए जाने वाले मासस के 50 वें वर्षगाँठ की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. सम्मेलन को मासस नगर सचिव राजीव मुखर्जी, मंगल महतो, कीस्टो महतो, रवीन्द्र महतो, सहदेव महतो, विक्की पंडित, रोहित महतो, बबलू महतो, मनोज रवानी, जीतू सिंह, काजल महतो, मुकेश हेम्ब्रम, राजकुमार हेम्ब्रम, विमल सोरेन, निर्मल सोरेन, भुनेश्वर रवानी, विशाल रवानी, परमेश्वर दास, भीम महतो, बिक्रम रवानी, उत्तम महतो आदि ने संबोधित किया.
यह भी पढें : पिकनिक स्पॉट पर शराब की बोतलें, गंदगी