Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया और कोड़ाशोल के बीच स्थित नदी में डुबने से तीन वर्षीय बालक लान्डिया हो की मौत हो गई. विगत शनिवार दोपहर से बच्चे की खोजबीन की जा रही थी. रविवार सुबह उसका शव पत्थर में फंसा हुआ मिला. मृतक बच्चे की मां माही हो पारुलिया नदी किनारे स्थित एक घर में रहकर काम करती थी. खेलने के दौरान बच्चा नदी चला गया. बच्चे के पिता चोना हो केंदुआ, डुमरिया के निवासी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-state-polytechnic-will-get-new-buildings-by-march-2024/">आदित्यपुर
: मार्च 2024 तक राजकीय पॉलीटेक्नीक को मिलेंगे नए भवन
मुसाबनी : खेलने के दौरान नदी में डुबकर मासुम की मौत

Leave a Comment