Search

मशाल एक सहयात्री संस्था ने सरजामदा में टुसू से पहले बांटा चावल व गुड़ का पैकेट

Jamshedpur : समाजिक संस्था ‘मशाल-एक सहयात्री’ ने मकर संक्राति व टुसू के मद्देनजर चावल-गुड़ का पैकेट 50 जरूरतमंद परिवारों के घरों तक पहुंचाया. दक्षिण सरजामदा पंचायत अंतर्गत इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया. संस्था की संयोजक कुसुम पूर्ति ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुड़ पीट्ठा बनाए जाने की परंपरा है. लॉकडाउन के बाद कई लोगों का कार्य बंद हो गया है. वहीं कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-online-monthly-test-examination-for-intermediate-students/">पलामू

: इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं की हुई ऑनलाइन मासिक टेस्ट परीक्षा
ऐसे में संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें सहयोग करने का प्रयास किया गया. ‘मशाल-एक सहयात्री’ की ओर से यह एक शुरुआत है. उन्होंने बताया कि आगे भी संस्था की ओर से विभिन्न कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी. मौके पर संस्था के सदस्य रानी मिश्रा, वार्ड सदस्य रविंद्र सोरेन, रवि हेम्ब्रम, पिंकी जोरा, श्वेता, कलवा, सुमन ओझा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp