Search

धनबाद में चला मास्क चेकिंग अभियान, 69 चालकों से वसूला गया 34 हजार रुपये जुर्माना

Dhanbad : ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पुटकी, सरायढेला, बैंक मोड़, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, बाघमारा, महुदा सहित सभी थाना क्षेत्रों में सघन मास्क चेकिंग और जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि अभियान में सैकड़ों वाहनों की जांच की गई.

ट्रैफिक डीएसपी ने कहा- चलता रहेगा अभियान

ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बिना मास्क के 69 और मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं में लोगों पर कार्रवाई की गई और उनसे 34 हजार 450 रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने यह भी कहा की इस वैश्विक माहमारी कोविड-19 की दूसरी लहर में लोगों को राज्य सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए ऐसा अभियान निरंतर चलाया जाएगा.

Follow us on WhatsApp