Search

खूंटी में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, कोरोना नियमों के पालन के लिये दिये गये दिशा निर्देश

Khunti : सरकार द्वारा कोविड गाइडलाइन के पूर्ण अनुपालन  कराने के लिये मंगलवार को यहां मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना मास्क लगाये लोगों को सख्त हिदायत दी गयी. जिले में शत प्रतिशत कोविड नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से उपायुक्त  शशिरंजन के निदेशानुसार जिले में विभिन्न चौक चौराहों पर अंचल अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सघन मास्क चेकिंग जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके अलावे राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लेकर जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दुकानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए लोगों को सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-demand-to-get-rid-of-elephant-riots-ajsu-staged-a-sit-in/">बेरमो

: हाथियों के उत्पात से निजात की मांग, आजसू ने दिया धरना

दुकानदारों को चेतावनी दी गयी 

इसके अलावे विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारियों द्वारा लोगों को मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी गयी है. साथ ही जानकारी दी गयी कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के चलना खतरे से खाली नहीं है. इस दौरान विभिन्न वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों की भी जांच की गयी. इस दौरान बिना मास्क वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गयी और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत अधिकारियों द्वारा दी गयी. साथ ही बाजार पहुंचने वाले सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की गयी. [wpse_comments_template]       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp