Search

कोडरमा शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑन-द-स्पॉट काटा गया चालान

Koderma: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झुमरीतिलैया शहर में भी मास्क चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लोगों को सतर्कता दिखाने की जरूरत है. जो भी लोग बिना मास्क के बाजार घूम रहे हैं, उनको ऑन द स्पॉट 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि लगतार जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. करीब 50 से ज्यादा मरीज कोडरमा जिला में हैं. अगर अभी सतर्कता नहीं दिखाया जाएगा, तो संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए सभी मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-a-man-with-banned-meat-arrested-driver-and-sub-driver-reached-jail-bus-seized/44108/">कोडरमा:

प्रतिबंधित मांस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, चालक और उपचालक पहुंचे जेल, बस भी जब्त
[caption id="attachment_44144" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/22.jpg"

alt="कोडरमा शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑन-द-स्पॉट काटा गया चालान" width="600" height="400" /> कोडरमा शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑन-द-स्पॉट काटा गया चालान[/caption]

बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना

वहीं सिटी स्टाइल के प्रबंधक से भी एक हज़ार का चालान काटा गया. साथ ही अन्य कुछ लोग भी बिना मास्क के बाजार घूम रहे थे. उनसे भी दो-दो सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, सीएस एबी सीओ, कोडरमा सीएचसी प्रभारी डॉ रंजीत, सीओ अनिल कुमार, नगर प्रशासक कौशलेश कुमार तिलैया थाना प्रभारी द्वारका राम मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-sdo-holds-important-meeting-with-health-department-regarding-corona-guidelines-issued/44031/">कोडरमा:

कोरोना को लेकर SDO ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की अहम बैठक, निर्देश जारी
[caption id="attachment_44145" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/33.jpg"

alt="कोडरमा शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑन-द-स्पॉट काटा गया चालान" width="600" height="400" /> कोडरमा शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑन-द-स्पॉट काटा गया चालान[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp