Search

धनबाद के श्रमिक चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

Dhanbad :  धनबाद के श्रमिक चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कई लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया. बिना मास्क पहने लोगों को नसीहत देकर छोड़ दिया गया. वहीं कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. झारखंड">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%A1">झारखंड

के हर जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़े :एक">https://lagatar.in/a-cyber-criminal-arrested-16-thousand-rupees-and-5-simcards-confiscated/40034/">एक

साइबर अपराधी गिरफ्तार, 16 हजार रुपए और 5 सिमकार्ड जब्त

बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए चलाया अभियान

कोरोना महामारी पूरे विश्व में काफी तेजी से फैल रहा है. झारखंड में भी हर दिन कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. धनबाद में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला पुलिस भी एक्टिव हो गयी है. लोगों में एहतियात और जागरूकता को लेकर धनबाद में भी यातायात पुलिस ने सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इसे भी पढ़े :एडवोकेट">https://lagatar.in/advocate-protection-act-electoral-issue-politics-of-vote-or-lollipop-for-lawyers/40028/">एडवोकेट

प्रोटेक्शन एक्ट चुनावी मुद्दा, वोट की राजनीति या वकीलों के लिए लॉलीपॉप?

बिना मास्क पहने लोगों पर लगाया गया जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो, बाइक, चार पहिया वाहन की जांच की. बिना मास्क पहने वाहन चालकों को पुलिस ने रोका गया. उन्हें कोरोना के कुप्रभाव से अवगत कराया गया. कई वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गयी कि अगली बार बगैर मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना लिया जायेगा. इसे भी पढ़े :कोरोना">https://lagatar.in/jethu-kotwar-fainted-ten-minutes-after-taking-corona-vaccine-died-while-fetching-rims/40035/">कोरोना

टीका लेने के दस मिनट बाद बेहोश हुआ जेठू कोटवार, रिम्स लाने के दौरान हुई मौत

पहले दिन से ही मास्क चेकिंग अभियान जारी

इससे पहले भी धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गा था. बिना मास्क के पकड़े गये लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया था. इस खतरे से निपटने के लिए जिले के शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाना अत्यंत आवश्यक है. इसे भी पढ़े :हल्दिया">https://lagatar.in/mamta-banerjee-spoke-in-haldia-narendra-modi-ruined-the-countrys-economy/40024/">हल्दिया

में बोलीं ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी ने  देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया

पहले दिन 8 लोगों ने भरा जुर्माना

नियमों का उल्लंघन करने वालों को 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. अभियान के तहत पहले दिन ही लगभग आठ लोगों पर जुर्माना लगाया गया था. इसे भी पढ़े :दुमका">https://lagatar.in/health-department-negligent-about-corona-in-dumka-movement-in-hospital-without-mask/39979/">दुमका

में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाह, बिना मास्क के ही अस्पताल में हो रही आवाजाही

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp