Ranchi: 2024 का साल बीतने में मात्र नौ दिन बाकी है. इसे यादगार बनाने के लिए युवा कपलों को एक नया मंच देने जा रही है. जिसमें 2024 को यादगार बनाएंगे और नये साल 2025 को हैपी न्यू ईय़र का स्वागत करेंगे. इसमें पुणे के डीजे साउंड और झारखंड के स्थानीय युवा कलाकारों को भी आमंत्रित किया है. रविवार को हटिया स्थित ओबोरिया रोड स्थित बिशु पैलेस में प्रोग्राम अध्यक्ष अर्पित वर्मा, सिद्धांत सिंह ने मीडिया को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर को रांची में हटिया रोड के ओबोरिया रोड में पहली बार मास्क पार्टी का आयोजन होगा. इसमें चार सौ से अधिक कपल हिस्सा लेंगे. इवेंट ब्लिस द्वारा कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का थीम मास्करेड 25 रखा गया है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसके लिए महिला पुरूष बाउंसर और पुलिस सुरक्षा का खास इंतजाम किए गए हैं. महिलाओ की सुरक्षा के लिए सैकडों कार्यकार्ता मौजूद रहेंगे.
कपल उठा सकते हैं स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ
कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि मेहमानों को लाइव डीजे प्रदर्शन के साथ एक उत्साहजनक माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है. यहां पर कपल स्वादिष्ट भोजन का लुप्त उठा सकेंगे. लोगों को अपने पसंद का स्वाद का विशेष रूप से तैयार मेनू मिलेगा. आकाश में शानदार आतिशबाजी की जाएगी. नए साल की शुरुआत नये अंदाज दिखने को मिलेगा.
ये होगे कार्यक्रम
– लाइव डीजे प्रदर्शन
– शानदार आतिशबाजी
– स्वादिष्ट भोजन और पेय
– रहस्य, ग्लैमर और रोमांच को यादगार बनाने की पहल पर जोर होगा.
इतने में मिलेंगे टिकट
गैर शराब पैकेज
स्टैग (अकेला) 999 रुपया, युगल के लिए 1699 रुपया औऱ समूह के लिए 3099 रुपया रखा गया है.
शराब पैकेज
स्टैग (अकेला) के लिए 1499 रुपया. युगल 2599 औऱ समूह केलिए 5099 रुपया रखा गया है.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश आयोग की रिपोर्ट : भारत पर लापता लोगों और कैदियों की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप