Search

बेगूसराय की ज्‍वेलरी दुकान में संचालक को बंधक बनाकर नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट

Patna : कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के बावजूद बिहार में अपराध का ग्राफ नीचे नहीं गिर रहा है. आए दिन हर जिले, हर शहर में बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आ रहा है. बेगूसराय में शनिवार की सुबह-सुबह लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच एकदम फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने एक ज्‍वेलरी दुकान में धावा बोल दिया. उन्‍होंने स्‍वर्ण व्‍यवसायी को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने स्‍वर्ण व्‍यवसायी को बुरी तरह पीटकर घायल भी कर दिया. 

बेगूसराय के सोनार पट्टी में घटी घटना

बेगूसराय के सदर अनुमंडल क्षेत्र के नगर थाना स्थित मेन बाजार सोनार पट्टी में यह वारदात हुई. लूट के शिकार स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी बाइक से वहां आए. उन्‍होंने बाइक खड़ी की और धड़ाधड़ दुकान में घुस गए. उस वक्‍त तीन लोग दुकान में मौजूद थे. बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया और लॉकर की चाबी मांगने लगे. स्‍वर्ण व्‍यवसायी ने थोड़ी आनाकानी की तो बदमाशों ने पिस्‍तौल की बट से उन्‍हें पीटना शुरू कर दिया. इससे कन्‍हैया कुमार बुरी तरह घायल हो गए. 

बदमाशों ने लॉकर की चाबी लेने के बाद उसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात बाहर निकाल लिए. इसी दौरान दो ग्राहक वहां पहुंचे तो बदमाशों ने उन्‍हें भी बंधक बना लिया. सभी के हाथ-पैर उन्‍होंने बांध दिए. लूट के बाद सभी बदमाश बाइक से पावर हाउस चौक की तरफ भाग निकले. 

घटना की सूचना के बाद भी पुलिस देर से पहुंची, लोग हुए नाराज

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने नाराजगी जताई. लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. बहरहाल, पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. अधिकारियों का दावा है कि जल्‍द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. 

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp