Baghmara : झारखण्ड में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. तीसरी लहर की जो आशंका जताई गई थी, वह सही साबित हो रही है. धनबाद जिले में प्रति दिन दर्जनों संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिला प्रशासन ने 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक 144 धारा लगाया है. सभी पिकनिक स्पॉट सहित पार्क, होटल में यह लागू है.
वही जिला प्रशासन ने पार्क प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया है कि बिना मास्क के लोगो को इंट्री नही देना है. लेकिन यह आदेश हर जगह लागू नहीं हो रहा है. बिना मास्क के पार्क में इंट्री दी जा रही है.
धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर निगम द्वारा लिलोरी मंदिर के समीप अमृत पार्क बनाया गया है. हालांकि यह अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन पर्यटकों की काफी भीड़ हो रही है. पार्क पहुंचने वाले सैकड़ों लोगों के चेहरे से मास्क पूरी तरह गायब है. कतरास थाना की पुलिस भी लापरवाही बरतने में आगे नजर आ रही है. मास्क लगाने का निर्देश देने वाली पुलिस खुद बिना मास्क के घूम रही है.
इस लापरवाही से पर्यटक भी चिंतित हैं. वही पार्क का निरीक्षण करने आये निगम आयुक्त सतेंद्र कुमार ने कहा कि जिस स्थान पर पार्क निर्माण कराया गया है, वह कभी मिट्टी का टील्हा था. लेकिन पार्क की भीड़ से वह उत्साहित हैं. धारा 144 का पालन कराना जिला प्रशासन का काम है. पार्क में बिना मास्क इंट्री दिए जाने को लेकर पार्क प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने कहा कि 144 को सख्ती से पालन कराने को पार्क, पिकनिक स्पॉट पर कहा गया है. जहां भी लापरवाही बरती गई है, उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.