Search

परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 Ranchi :  रांची विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग (UG सत्र 2022-25) के छात्रों ने सोमवार को परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई और कुलपति प्रो.अजीत सिन्हा को ज्ञापन सौंपा.

 

छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर पूरी तरह पटरी से उतर गया है और परीक्षा में हो रही देरी उनके करियर पर सीधा असर डाल रही है.

 

छात्र प्रतिनिधिमंडल में आनंद कुमार, ऋतुराज शहदेव और सौरभ कुमार समेत अन्य छात्र शामिल थे. उन्होंने बताया कि अब तक सिर्फ चौथे सेमेस्टर तक की परीक्षा आयोजित की गई है, जबकि सत्र को समाप्त होने में महज कुछ महीने बचे हैं. ऐसे में आगे की पढ़ाई और करियर की योजना अधर में लटकी हुई है.

 

छात्र नेता आनंद कुमार ने कहा, कुलपति  से अपील की है कि परीक्षा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर, तिथि की घोषणा की जाये, ताकि आगे की शिक्षा या नौकरी की दिशा में बढ़ सकें.

 

छात्र ऋतुराज शहदेव ने कहा, शैक्षणिक सत्र में हो रही यह देरी के कारण विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति को प्रभावित कर रही है,और  विद्यार्थियो का आत्मविश्वास भी डगमगा रहा है.

 

सौरभ कुमार ने प्रशासन पर समयबद्धता को लेकर सवाल उठाया औऱ कहा कि परीक्षा क अनिश्चितता के कारण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.  

 

मौके पर जगजीत प्रसाद, शुभम सिंह, सूरज कुमार यादव, प्रखर नारायण, अंशु मौर्य, काजल कुमारी, स्तुति आकांक्षा, विनिता बैक और सुहाना कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

 

  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp