Search

बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिरकत की

Bhopal : आज बुधवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव संपन्न हुआ. CM मोहन यादव ने नवविवाहित जोड़ों को 51-51 हजार रुपए के उपहार देने की घोषणा की. श्री यादव ने कहा कि सभी नवदंपति जोड़े महाशिवरात्रि पर्व पर विवाह बंधन में बंधकर मां पार्वती और भगवान शंकर स्वरूप हो गये हैं.

CM ने पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बधाई दी

CM ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को इस महाआयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद दिया. कहा कि समाज के सामने शासन सत्ता और संत की मौजूदगी में जात-पात की दीवार तोड़ने हुए छुआछूत को मिटाने का संदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री ने इस आयोजन ने जातिगत भावनाओं को कुचलते हुए सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया है. वसुधैव कुटुंबकम की भावना और सर्वे भवन्तु सुखिन को चरितार्थ कर दिखाया. कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाहित जोड़ों को दी जानावाली 51 हजार रुपए की राशि नवविवाहित दंपतियों को प्रदान की जायेगी.

 राष्ट्रपति ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया 

राष्ट्रपति ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राष्ट्रपति को हनुमान यंत्र भेंट किया.. इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने  महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि भारत के मंदिरों में जमा धनराशि का उपयोग बेटियों के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए.  उन्होंने कहा कि बेटियां जब अपने घर जाएं, तो गर्व से कहें कि उनके विवाह में राष्ट्रपति आयी थीं. कार्यक्रम में  सोनू निगम, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, पुनीत वशिष्ठ और द ग्रेट खली समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. सामूहिक विवाह महोत्सव में शामिल होने पहुंची राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु  गढ़ा, छतरपुर में स्थित बाबा बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार का दर्शन-पूजन भी किया.  मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, आपका आगमन संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गौरव और उत्साह का प्रसंग है. आपके आशीर्वाद से मध्यप्रदेश आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास के कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp