Search

धनबाद गोल्फ ग्राउंड में 16 जनवरी को सामूहिक विवाह

DHANBAD : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक 20 दिसंबर को  धनबाद के हीरापुरा स्थित कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता मंजीत सिंह ने की. बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में अगले माह 16 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति निरंतर आठ वर्षों से जरूरतमंद परिवार के युवक-यवतियों की शादी करा रही है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जोड़ों का विवाह 16 जनवरी को कराया जाएगा. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. अब तक 14 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो भी चुका है. गोल्फ ग्राउंड में सर्वधर्म सामूहिक शादी कराने की अनुमति के लिए धनबाद के उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी मुख्यमंत्री को शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. प्रत्येक वर्ष की तरह विवाह करने वाले जोड़े को घर बसाने की घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी. सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए धनबाद की सभी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रण पत्र दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/due-to-non-interlocking-work-routes-of-many-trains-changed/">

नन इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदले [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp