Search

मनरेगा योजना के सोशल ऑडिट को लेकर सरसोत पंचायत सचिवालय में सामूहिक बैठक

Akhilesh Kumar Palamu : प्रखण्ड क्षेत्र के सरसोत पंचायत सचिवालय में मनरेगा योजना का सोशल ऑडिट को लेकर बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया शारो देवी ने की. जिसमें जन प्रतिनिधि एवं एसएचजी के महिलाओं मौजूद रही. इसे भी पढ़ें - साप्ताहिक">https://lagatar.in/the-general-public-met-the-deputy-commissioner-in-the-weekly-public-court-the-guidelines-were-given-to-solve-the-problem/">साप्ताहिक

जनता दरबार में डीसी लोगों से मिले, समस्या के निराकरण का दिया दिशा-निर्देश

सभी लेखों एवं रिकॉर्ड की जांच की जायेगी 

इस संबंध में सोशल ऑडिट टीम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मनरेगा योजना से संबंधित सभी लेखों एवं रिकॉर्ड की जांच के 6 से 9 अप्रैल तक किया जाना है. इससे पहले ग्राम सभा द्वारा चयनित सहयोगी दल के माध्यम से वर्ष 2020-21 के सभी मनरेगा योजना कार्यस्थल जांच किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-house-burnt-down-estimated-loss-of-5-lakhs/">पलामू

: धू-धू कर जल गया घर, 5 लाख के नुकसान का अनुमान

11 अप्रैल को जन सुनवाई में उपस्थित होने कीअपील की जायेगी

10 अप्रैल को सरसोत पंचायत के राजस्व गांवों में ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा कर 11 अप्रैल को जन सुनवाई में उपस्थित होने के लिए अपील की जाएगी. सोशल ऑडिटर में उपेन्द्र कुमार सिंह, कौशल्या देवी, रामटहल प्रजापति तथा माया देवी शामिल हैं. जबकि मौके पर रोजगार सेवक अशोक कुमार स्वयं सेवक अमित कुमार, राकेश कुमार के अलावे मुखिया प्रतिनिधि सुरेश चौधरी,वार्ड सदस्य सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद यादव, प्रवेश पासवान, प्रसाद भुइंया, रजमतिया देवी और एसएचजी के महिलाओं में ममता देवी, पारवती देवी, नीरा देवी,सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-sp-showed-generosity-made-blood-available-for-the-patient-in-half-an-hour/">मेदिनीनगर

: एसपी ने दिखायी दरियादिली, आधे घंटे में मरीज के लिए उपलब्ध करवाया ब्लड [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp