Search

15 जोड़ियों का सामूहिक विवाह, दूल्हों की बारात बड़ी धूम-धाम से निकली

Dhanbad: सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 15 जोड़ियों का विवाह करवाया गया. रविवार को दूल्हों की सवारी बड़ी धूम-धाम से निकली. बैंड, बाजा व बारात के साथ 15 दूल्हे अपने परिजनों के साथ ई-रिक्शा (टोटो) में शादी के लिए रवाना हुए. शहर में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए टोटो से बारात निकली गयी. देखें वीडियो इसे भी पढ़ें: पश्चिम">https://lagatar.in/left-front-congress-to-fight-against-bjp-tmc-to-save-west-bengal-from-religious-polarization-biman-bose/18673/">पश्चिम

बंगाल को धार्मिक ध्रुवीकरण से बचाने के लिए भाजपा-टीएमसी के खिलाफ वाम मोरचा,कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे : बिमान बोस   

ई-रिक्शा (टोटो) से निकली बारातें, संपन्न हुई रस्में

ये गाड़ियां बिजली ऑफिस, रणधीर वर्मा चौक और महिला कॉलेज होते हुए कला भवन के सामने से विवाह स्थल से भ्रमण करते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंची. शहर की सड़कों पर 15 ई-रिक्शा में सवार दूल्हों की अद्भुत बारात यात्रा के दौरान परिजन खुशी से नाचते झूमते देखे गये. इसके बाद समधी-मिलन की रस्म हुई. एक ही मंच पर सभी जोड़ियों ने वरमाला की रस्म संपन्न किया. इसके बाद विवाह का कार्य प्रारंभ किया गया. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/csbrahmins-of-jharkhand-need-to-come-on-one-platform-sujit-upadhyay/18666/">झारखंड

के ब्राह्मणों को एक मंच पर आने की जरूरत- सुजीत उपाध्याय https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/sa.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि यह सर्वधर्म विवाह का सातवां साल है. समिति द्वारा अभी तक 436 जोड़ियों की शादी करायी जा चुकी है. इस साल कोविड-19 को देखने हुए सिर्फ 15 जोड़े की शादी करवायी गयी. सर्वधर्म सामूहिक विवाह की ओर से उन्हीं लोगों का शादी करायी जा रही है जो लोग दहेज प्रथा के खिलाफ हैं.

सामुहिक विवाह कार्यक्रम में नहीं आ पाये सीएम हेमंत सोरेन

प्रशासन के द्वारा खुले मैदान में शादी करवाने की अनुमति दी गयी. इस विवाह कार्यक्रम में आने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी न्योता दिया गया था. लेकिन वह किसी कारणवश नहीं आ पाये. ये शादियां गायत्री मंत्र से संपन्‍न करायी गयी. साढ़े चार बजे विदाई की रस्म हुई. दूल्हा-दुल्हन को समिति की द्वारा गहस्थी बसाने का सामान और उपहार के साथ विदा किया जायेगा.
Follow us on WhatsApp