Search

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नरसंहार, आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत

NewDelhi/Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. दो विदेशी नागरिकों की भी मौत होने की सूचना है. गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के निर्देश के बाद श्रीनगर पहुंच गये हैं. उनके साथ कई आला अधिकारी भी हैं. आतंकी हमले के खिलाफ पहलगाम में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला है. खबरों के अनुसार दिन के लगभग 2.30 बजे आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप पर फायरिंग की. शुरुआत में खबर आयी कि एक पर्यटक की मौत हो गयी है. और दर्जन भर से ज्यादा लोग इस घायल हुए. फायरिंग में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं. बाद में घायलों और मरनेवालों की संख्या बढ़ने की बात सामने आयी. मरनेवालों के आंकड़ा 16 तक पहुंचने की बात कही जा रही है.  चश्मदीदों के अनुसार 5-6 आातंकी  सेना की वर्दी में आये थे.  वे नाम (हिंदू)  पूछ कर लोगों को गोली मार रहे थे. हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंच गयी है. उत्तरी सेना के कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उदमपुर से श्रीनगर पहुंच गये हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यहां उन्हें स्थानीय फॉर्मेशन कमांडर्स मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए लिखा, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस घिनौने हमले के पीछे जो भी है उसे कटघरे में लाया जायेगा, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई की प्रतिबद्धता अटूट है और यह और भी मजबूत होगी. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर दुख जताया. कहा कि . पर्यटकों पर किया गया हमला बेहद घृणित है. इस हमले के अपराधी दरिंदे हैं, अमानवीय हैं. राहुल गांधी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर पर दुख व्यक्त किया. कहा कि यह बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. एकस पर लिखा, मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हू. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाये. इसे भी पढ़ें : मदीना">https://lagatar.in/is-medina-on-waqf-land-pm-modi-should-ask-the-crown-prince-owaisi/">मदीना

वक्फ की जमीन पर है? क्राउन प्रिंस से पूछें पीएम मोदी : ओवैसी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp