Ranchi: रांची-टाटा हाइवे पर डीजल टैंकर में लगी भीषण आग लग गई. यह हादसा शुक्रवार की दोपहर जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के राईसा मोड़ के पास हुई है. जहां एक डीजल टैंकर बीच सड़क पर पलट गई. जिसके बाद डीजल टैंकर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा डीजल टैंकर जल गया. स्थानीय पुलिस के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस हादसे के वजह से रांची-टाटा हाईवे पर कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित हो गया था.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/diesel.jpg">![]()
class="aligncenter wp-image-1010692 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/diesel.jpg" alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-imposed-a-fine-of-rs-2-lakh-on-the-construction-company/">हाईकोर्ट
ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ठोका 2 लाख का जुर्माना [wpse_comments_template]