Search

गढ़वा में भीषण आग, आधा दर्जन दुकान व मकान को नुकसान

Arun Kumar  Garhwa : गढ़वा शहर के रंका रोड दुर्गा मेडिकल के आगे आरोग्य फार्मेसी के ठीक सामने स्व. कृष्णा मेहता के घर व कई दुकानों में बुधवार की शाम करीब 7.15 बजे भीषण आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच चुकी है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. अगलगी की इस घटना में आधा दर्जन दुकान व मकान को नुकसान पहुंचा है.

शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये. आग लगने का कारण मेहता बाजार नामक कपड़ा दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना के कारण रंका रोड में आवागमन बंद करने से कुछ देर के लिए जाम लग गया. इसे भी पढ़ें- मौसम">https://lagatar.in/weather-heavy-rain-forecast-on-february-4-warning-of-crop-damage/">मौसम

: 4 फरवरी को भारी वर्षा का अनुमान, फसलों के नुकसान की चेतावनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp