वाल्मीकिनगर के जंगलों में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाकों में जा रहे हैं वन्यजीव

Bihar : गर्मी के दस्तक देने के साथ अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकिनगर के जंगलों में आग लग गयी है. खबर है कि इस अगलगी में लगभग 6 एकड़ सदाबहार जंगल नष्ट हो चुके हैं. जंगलों के नष्ट होने के बाद वन्यजीव अब सुरक्षित स्थानों की तलाश में रिहायशी इलाकों की तरफ जा रहे हैं. जिसने वहां रह रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के प्रमंडल-2 में त्रिवेणी कैनाल के पास आग लगी. धीरे-धीरे आग की लपटों ने वाल्मीकिनगर के जंगलों को अपनी आगोश में ले लिया. अगलगी की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी बुलाया. घंटों मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 6 एकड़ सदाबहार जंगल जलकर राख हो चुका था. वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो जंगल में आग कैसे लगी है, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह संभावना जतायी जा रही है कि गर्मी, मानवीय लापरवाही या जंगल में फेंकी गयी जलती वस्तुओं के कारण आग लगी होगी. बता दें कि जंगलों में आग लगने के कारण अब वन्यजीव सुरक्षित स्थानों की खोज में रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं. बुधवार रात को एक घर में एक विशालकाय कोबरा सांप दिखा. कोबरा सांप दिखने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घरवालों ने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी. सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और विशेष उपकरणों की मदद से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा.
Leave a Comment