Search

Blinkit डिलीवरी कर्मी की मौत के बाद रांची में भारी विरोध प्रदर्शन, सेवाएं ठप

Ranchi: ब्लिंकिट (Blinkit) डिलीवरी ऐप कंपनी के खिलाफ सैकड़ों कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को शहर भर में कंपनी के सभी गोदामों और कार्यालयों को बंद करा दिया, जिससे ब्लिंकिट की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं. 


यह आक्रोश ब्लिंकिट के एक डिलीवरी कर्मी, नीरज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद भड़का है. करीब 400 की संख्या में विरोध कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि नीरज की मौत के बाद कंपनी ने न तो किसी तरह की सहायता प्रदान की और न ही कोई संवेदना व्यक्त की.

 प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि नीरज एक बेहद गरीब परिवार से संबंध रखते थे और उनकी आकस्मिक मृत्यु ने उनके परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है.

 

 कर्मचारियों ने चेतावनी दी है 


कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी नीरज के परिवार को उचित मुआवजा नहीं देती है, तो सभी डिलीवरी पार्टनर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.


गुस्साए कर्मचारियों ने बरियातू थाना पहुंचकर नीरज की मौत के संबंध में मामला दर्ज कराने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. इस बात से कर्मचारियों में और अधिक आक्रोश फैल गया.  


कर्मचारियों का कहना है कि आज जो नीरज के साथ हुआ है, कल वह किसी और डिलीवरी पार्टनर के साथ भी हो सकता है. वे न्याय की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि मुआवजा नीरज के परिवार का हक है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp