Search

कोरोना को मात देते ही मास्टर-ब्लास्टर का एलान, जल्दी ही करूंगा प्लाज्मा डोनेट

Mumbai: देश में कोरोना के पहले फेज में प्लाज्मा थेरेपी से कई लोग स्वस्थ हुए थे. खासकर दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करनी की अपील भी थी. कई लोगों ने किया भी और कई मरीज इससे स्वस्थ हुए थे. इसी लिस्ट में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हो गया है. कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटे सचिन ने इसका एलान किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस के लिए उन्होंने ये संदेश जारी किया. सचिन ने कहा कि जब डॉक्टर्स उन्हें इसकी इजाजत देंगे उसी दिन वे अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे.

27 मार्च को हुए थे कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को सचिन अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना पॉजीटिव हो गये थे. लेकिन ठीक होने के बाद भि कुठ दिनों तक वे एहतियात के तौर पर अस्पताल में ही भर्ती रहे थे. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल वीडियो जारी कर कहा है कि, मैं एक संदेश देना चाहूंगा, जिसे डॉक्टरों ने मुझे प्लाज्मा देने के लिए कहा है. सचिन ने कहा कि मैंने प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया था और उनका संदेश था, यदि सही समय पर प्लाज्मा दिया जाता है तो रोगी जल्दी ठीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं निजी तौर पर जब योग्य हो जाऊंगा तब इसे दान करूंगा और मैंने अपने डॉक्टरों से इस बारे में बात की है.

8 अप्रैल को मिली थी हॉस्पिटल से छुट्टी

तेंदुलकर को आठ अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी और वह घर पर ही आइसोलेशन में थे. सचिन ने कहा कि जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए अपने फैंस का आभार जताया. तेंदुलकर ने कहा कि आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं, मेरे परिवार और मित्रों की प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं के साथ सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगियों ने मुझे सकारात्मक बनाये रखा जिससे मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp