Search

रांची विश्‍वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में मास्‍टर क्‍लास का आयोजन

  Ranchi  : रांची विश्‍वविद्यालय के स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन में आज शनिवार को  मास्‍टर क्‍लास का आयोजन किया गया.  मास्‍टर क्‍लास पत्रकारिता के छात्रों तथा नये पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता निखारने के विषय पर आधारित था.  इस अवसर पर मुख्‍य वक्‍ता ने पत्रकारिता के छात्रों से कहा कि आपकी अच्‍छी और शुद्ध लेखनी ही आपको प्रभावी बनाती है. सलाह दी कि डिजिटल युग में आप हिंदी में टाइप करना और तकनीकी रूप से दक्षता जरूर हासिल करें.

खबर हर जगह है, उसे तलाशना पत्रकारों का काम होता है

वक्‍ता  ने कहा कि खबरों को खोजना, मानवीय मूल्‍यों के साथ उसे परोसना और प्रभावी तरीके से पाठकों तक पहुंचाना पत्रकारिता की कला है. उन्‍होंने कहा कि युवा पत्रकार अपनी लेखनी, समाचार सूत्र और विश्‍वसनीयता को निखारें.  खबर हर जगह है, उसे तलाशना पत्रकारों का काम होता है.  पत्रकारों को अपने राज्‍य, जिलों की सभी जानकारियों से अवश्‍य अवगत रहना चाहिए.

पत्रकार का पहला धर्म वंचितों, शोषितों, जरूरतमंदों की आवाज बनना है

राज्‍य की विधायिका, ब्‍यूरोक्रेसी, राजनीतिक पार्टियों,जनप्रतिनिधियों के बारे में मौलिक जानकारी अवश्‍य प्राप्‍त करें.  एक पत्रकार का पहला धर्म वंचितों, शोषितों, जरूरतमंदों की आवाज  बनना है. आप बिना भय या विवाद के भी सही मुद्दों को उठा सकते हैं. छात्रों द्वारा वर्तमान समय में अच्‍छी पत्रकारिता करने के लिए बहुत सारे सवाल पूछे गये,  जिसका जवाब उन्हें दिया गया. मास्‍टर क्‍लास में विभाग के निदेशक प्रो डॉ बीपी सिन्‍हा, सनी शरद, शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, संतोष उरांव उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp