Search

माता शबरी जी की जयंती भाजपा प्रदेश कार्यालय में मनाई गई

Ranchi: भाजपा कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने माता शबरी जी की जयंती पर कहा कि माता शबरी प्रभु श्री राम जी की अनन्य भक्त होने का सौभाग्य प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि माता शबरी का असली नाम श्रमणा था और वो भीलों के राजा की बेटी थीं. माता शबरी के मन में प्रभु राम के प्रति बहुत स्नेह था, जिस कारण उनमें भक्ति और ध्यान के सारे गुण आ गए. इस अवसर पर कर्मवीर सिंह ने माता शबरी की कथा को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने अपने गुरु मंगत ऋषि की सेवा की और भगवान राम की अराधना की. उन्होंने बताया कि भगवान राम ने माता शबरी की भक्ति देखकर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति दिलाई. इसे भी पढ़ें -ट्रंप">https://lagatar.in/trump-said-if-biden-administration-had-remained-in-america-for-one-more-year-whole-world-would-have-been-fighting-a-world-war/">ट्रंप

ने कहा, अमेरिका में बाइडन प्रशासन एक साल और रहता तो पूरी दुनिया विश्व युद्ध लड़ रही होती

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राकेश प्रसाद, सीमा पासवान, हेमंत दास, अशोक बड़ाईक, आरती सिंह, जोगेन्द्र लाल, राजीव राज लाल, खुदा राम, सीमा सिंह, युवराज पासवान, गोविंदा बाल्मिकी, सुबोधकांत, राजीव रंजन मिश्रा, अजय दुबे, सुरेंद्र सहित कई अन्य लोगों ने भी पुष्प अर्पित किया. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/preparations-for-expansion-deoghar-airport-intensified-airport-authority-of-india-prepared-dpr-of-rs-450-crore/">देवघर

एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारी तेज, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तैयार की 450 करोड़ की DPR

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp