Search

Mata Vaishno Devi: एक नवंबर से 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे माता का दर्शन

Jammu : एक नवंबर से देशभर से 15 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे. इससे पहले 7000 श्रद्धालुओं को दर्शन की छूट दी गयी थी. मंदिर में प्रवेश से पहले स्थानीय श्रद्धालुओं को नए ताराकोट मार्ग, दर्शनी ड्योढ़ी और कटड़ा हेलीपैड पर कोरोना टेस्ट कराना होगा. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा. साथ ही इन्हें जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में कोरोना टेस्ट कराना होगा. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर भी टेस्ट होंगे.

अनलॉक -5 के निर्देशों का किया जायेगा पालन

जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास, पुर्ननिर्माण विभाग के सदस्य सचिव सिमरनदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान अनलॉक-5 के नियमों व निर्देशों का पालन किया जायेगा. अब यात्रियों को 14 दिन तक होम कोरंटिन होने की जरूरत नहीं रहेगी. दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए लखनपुर में ही विशेष काउंटर पहले से ही बनाए हैं. इसमें यात्रियों को यात्रा से संबंधित जानकारियों दी जा रही है. श्रद्धालओं के ऑनलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा है. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp