Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में गणित सप्ताह के छठे दिन भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ निवास रामानुजन के जन्म दिवस के पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके कृतियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. वरीय शिक्षक महेश प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देशवासियों को आवाहन करते हुए बोला था कि तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा ठीक उसी तरह महेश प्रसाद ने बच्चों को आह्वान करते हुए कहा कि तुम मुझे समय दो मैं तुम्हें गणित दूंगा. उन्होंने एकादश विज्ञान के विद्यार्थियों को ग्राफ विधि से जटिल प्रश्नों के हल का सरल तरीका बताया व बच्चों में ग्राफ के प्रति रुचि जगाने का काम किया. वर्ग तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों का गणित रिले रेस करवाया गया. जिसमें बच्चों को गणित का प्रश्न हल करके रिले के लिए दौड़ना था.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने कहा, हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था, केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेहमानों की लिस्ट थरूर ने सौंपी थी