Search

मथुरा :  घने कोहरे के कारण सात बसें और तीन कारें टकराई, 13 यात्रियों की जलकर मौत

Lucknow :  उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है.  घना कोहरा सड़क हादसों का कारण बन रहा है. मंगलवार सुबह लगभग चार  बजे यूपी के मथुरा में भीषण सड़क दुर्घटना होने की खबर है.

 

यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गयी. सुबह जब अधिकतर यात्री बसों में सो रहे थे, तभी दुर्घटना हुई.  कारों और बसों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि उनमें आग लग गयी.

 


इस हादसे में 13 लोगों की जलकर मौत होने की खबर आ रही. है. हादसे में झुलस गये कई यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया.

 


ग्रामीणों के अनुसार 25 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि घने कोहरे के कारण सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. चार-पांच बसों में आग लग गयी.  

 


एसएसपी ने बताया कि घायलों में ज्यादातर की हालत स्थिर है.   घना कोहरा होने के कारण रात में दृश्यता शून्य थी.  इस कारण आगे-पीछे चल रहे वाहनों के चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाये और वाहन आपस में टकरा गये 

 


जानकारी के अनुसार यूपी के अधिकतर जिलों में मंगलवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है. आज लखनऊ समेत ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कम हुआ है और हवा का रूख पछुआ होने से कोहरा बढ़ा है.
 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है.  सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp