दूसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 570.74 अरब डॉलर पहुंचा, स्वर्ण भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़ा इसे भी पढ़ें - अंधेरे">https://lagatar.in/roads-in-the-dark-157-street-lights-damaged-on-the-streets-of-the-capital-ranchi-with-vip-moment/">अंधेरे
में सड़कें… राजधानी रांची के वीआईपी मूवमेंट वाली सड़कों पर 157 स्ट्रीट लाइट खराब
भगदड़ मचने की वजह अव्यवस्था है
घायल एक महिला श्रद्धालु के पति ने बताया कि मंदिर के सभी गेट को खोल दिया गया था. वो लोग गेट नंबर 5 से अंदर गये थे. भगदड़ मचने की वजह अव्यवस्था है. उन्होंने बताया कि अगर भीड़ को एक गेट से एंट्री कराकर दूसरे गेट से बाहर निकालने की व्यवस्था करते तो हो सकता है हादसा न होता. लोगों ने बताया कि मंदिर के अंदर भीड़ काफी इकट्ठा हो गई थी, जिसकी वजह से धक्का मुक्की होने लगी. अगर रेलिंग लगी होती तो भी हादसे की नौबत आती.पुलिस भी मंदिर के मुख्य द्वारों पर ही तैनात थी. उन्होंने बताया कि हादसे में एक-दो लोगों के मरने की सूचना हैं. इसे भी पढ़ें - बाप">https://lagatar.in/baap-re-this-is-ring-road-130-potholes-in-62-km-read-full-news/">बापरे… ये रिंग रोड है… 62.2 किमी में 130 गड्ढ़े, पढ़ें पूरी खबर
एग्जिट गेट से भी एंट्री की वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया था
बता दें कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है. जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं 20 अगस्त को मंदिर के पट 1:45 खुले तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके कारण एग्जिट गेट से भी एंट्री होने लगी.निकलने का रास्ता भी ब्लॉक हो गया. इसी बीच में यह हादसा हुआ. जब यह हादसा हुआ उस समय डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था. हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया. बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर सैकड़ों विदेशियों सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्तों ने विभिन्न कृष्ण मंदिरों में पूजा- अर्चना की. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-20-august-janmashtami-celebrationincluding-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।।20 अगस्त।।जन्माष्टमी की धूम,आज दही हांडी प्रतियोगिता।।शनिवार को UPA बैठक: सियासी हलचल।।BJP ने हेमंत को याद दिलाये वादे।।सुखाड़ को लेकर सरकार अलर्ट।।ऐसे कैसे होगा कुपोषित बच्चों का उपचार।।सिसोदिया को CBI ने बनाया मुख्य आरोपी।।पटना के बेउर जेल में झड़प।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment