Ranchi: 14 फरवरी य़ानि शुक्रवार को जैक बोर्ड द्वारा ली जा रही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जैक ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने 14 फरवरी को शब-ए- बरात को लेकर अवकाश घोषित किया है. इस आदेश के आलोक में 14.02.2025 को आयोजित होनेवाली माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित की जा रही है. अब 14 को जिन विषयों की परीक्षा होनी थी, उन विषयों की परीक्षा अब चार मार्च को होगी. शेष परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम के अनुसार होंगी.
इसे भी पढ़ें – स्कूली शिक्षा विभाग ने अवकाश सूची में किया आंशिक संशोधन