गोड्डा : जैक द्वारा जारी 10वीं कक्षा के परिणाम में गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत बलबड्डा गांव निवासी हर्षवर्धन सिंह ने जिला टॉप रैंक पाया है, जबकि राज्य स्तर पर इनको दसवां स्थान मिला है. दोपहर बाद बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद जब इसकी सूचना हर्षवर्धन को मिली तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कुल 485 प्राप्तांक लेकर ये जिला टॉपर बने है. राज्य में टॉप 10 की सूची में शामिल है. आर एस आर उच्च विद्यालय बलबड्डा से पढ़ाई करने वाले छात्र हर्षवर्धन की सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है. घर पर बधाईयां देने वालों का तांता लग गया. माता-पिता और गुरु को सफलता का श्रेय देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि अच्छे रैंक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जिला टॉपर बनूंगा, यह नहीं सोचा था. सेल्फ स्टडी पर विशेष फोकस किया था. एक ही चीज को बार बार गहराई से समझने का प्रयास करना ही सफलता का मूलमंत्र है. आगे विज्ञान की पढ़ाई करने का ही मन बनाया है. जिला में दूसरे स्थान पर उत्क्रमित विद्यालय समरी महगामा के विद्यार्थी है, इन्हें 483 अंक मिला है. जिले के शिक्षाविदों ने हर्षवर्धन की इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Leave a Reply