मैट्रिक, इंटर की संपूरक और मदरसा मध्यमा बोर्ड की परीक्षा कल सेे
 
                                        
                                
                                Ranchi: कोरोना महामारी का सबसे ज्याकदा फर्क शिक्षा के स्तोर पर ही पड़ा है. कोरोना के कारण कई परीक्षाएं लेट से शुरू की गयी तो कई परीक्षाओं को ही स्थfगित करना पड़ा था. लंबे इतजार के बाद बुधवार से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक, इंटर का संपूरक परीक्षा और मदरसा मध्यमा बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जायेंगी. ये परीक्षाएं राज्य के कई केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा को लेकर जैक की ओर सभी आवश्य्क निर्देश जारी कर दिये गये हैं. 
                            
                             
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment