मैट्रिक पेपर लीक मामला : गिरिडीह से छह छात्र हिरासत में लिये गये

Ranchi : मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र से छह छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले में कई संदिग्ध लोग गिरिडीह में रह रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात लगभग दो बजे गिरिडीह थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा के दो घरों में छापामारी की. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि हिरासत में लिये गये सभी छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी किया करते थे. इन्हीं लोगों ने स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी की थी. गिरिडीह के न्यू बरगंडा से मंगलवार सुबह ही छह छात्रों को कस्टडी में लिया गया है.
Leave a Comment