Search

मैट्रिक पेपर लीक मामला : गिरिडीह से छह छात्र हिरासत में लिये गये

Ranchi :  मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र से छह छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले में कई संदिग्ध लोग गिरिडीह में रह रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात लगभग दो बजे गिरिडीह थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा के दो घरों में छापामारी की. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि हिरासत में लिये गये सभी छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी किया करते थे. इन्हीं लोगों ने स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी की थी. गिरिडीह के न्यू बरगंडा से मंगलवार सुबह ही छह छात्रों को कस्टडी में लिया गया है.

डीजीपी ने की थी बैठक

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान डीजीपी ने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वर्तमान स्थिति, जांच में हुई प्रगति और आगे की रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता बनाये रखने पर बल दिया. साथ ही डीजीपी ने इस मामले की जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये. वहीं सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने, इस मामले के अनुसंधान में डिजिटल तकनीकी उपकरण का उपयोग कर गहराई से जांच करने और दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp